top of page
tetish koti sab tujhme samaye.jpg

About Shrigunvantbaba

श्री गुणवंत महाराज का जन्म 19 सितंबर 1933 को लाखनवाडी ग्राम में हुआ था जैसे शिर्डी में साईं बाबा है शेगाव में गजानन महाराज है लाखनवाडी में श्री गुणवंत महाराज जी हमारे भगवान हैं लाखनवाडी पुण्य भूमि में गुणवंत महाराज का जन्म हुआ
दशांग सूत्र 
ना मेरी जाती ना धर्म "और ना कोई पंथ" सब का हूं मैं गुणवंत "मेरे रूप अनेक मैं हूं अनंत" मानवता का धर्म खरा" सच्चाई  पर जीवन सारा" अपनों में रखो भाईचारा" वही भक्त मुझे है प्यारा"" आश्रम की सेवा स्वच्छता का ध्यान "अंतःकरण में रखे गुरु का सम्मान "वही पाएगा गुरु वरदान "गण गण गणात बोते "यही गुरु मंत्र हमारा "नित्य जाप कर एकाग्रता से "काज सवरता सारा""भूखे को अन्न दान,, प्यासे को पिलावे पानी।। वही भक्त कहलाएगा दानी। सुन लो गुणवंता की जुबानी।।

मुझे प्यारी सब्जी रोटी। और न लागे कोई मिष्ठान।।दिल से करे अन्नदान वही सच्चा पुण्यवान।।जो करे सत्कर्म और आध्यात्मिक ध्यान।।अवश्य पाएगा भक्त वही शांति और समाधान।।सबसे बड़ा तीर्थ स्थान सेवा करें माता पिता का सम्मान।।करें स्वयं कर्तव्य ध्यान ऐसा भक्त अति पुण्यवान अंधश्रद्धा और दुरव्यसन का करो धिक्कार।।वैज्ञानिक दृष्टि का करो विचार।। परिश्रम को करो स्वीकार ।।उसी का होगा उद्धार।। यही दशांग सूत्र का पालन करें। गुणवंत भक्त हमारा।। खुशियांली का जीवन पाएगा सारा ।।आनंद का नजारा पाएगा परिवार तेरा।।

Big Title

bottom of page